देवरिया, दिसम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। शासन से यदि प्रस्ताव की स्वीकृति मिली तो क्षतिग्रस्त सोनूघाट-बरहज मार्ग के दिन बहुरेंगे। लोक निर्माण विभाग ने वर्षों से क्षतिग्रस्त इस सड़क को फोरलेन निर्माण के लिए शासन को 174 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है। वहीं विभाग को इस सड़क निर्माण के लिए शासन से धन की स्वीकृति का इंतजार है। सोनूघाट-बरहज मार्ग मऊ, वाराणसी, आजमगढ़ जनपदों को जिले से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। टू लेन की इस सड़क पर एक तरफ जहां भारी वाहनों से लेकर छोटे वाहनों का प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आवागम होता है। वहीं यह सड़क वर्षों से क्षतिग्रस्त है। बीच बीच में विभाग द्वारा इस सड़क की पैचिंग व मरम्मत की जाती रही है लेकिन वाहनों के आवागमन के दबाव से बार-बार यह क्षतिग्रस्त हो जा रही थी। अब इस सड़क के दिन बहुरने को है। लोक निर्म...