चक्रधरपुर, सितम्बर 20 -- सोनुवा।सोनुवा स्टेशन पर रेल टेका आंदोलन में पटरी पर डटे कुड़मी समाज के आंदोलनकारियो को रेल ट्रैक जाम हटाने को लेकर सोनुवा स्टेशन पर तैनात सदर चाईबासा के एसडीपीओ बहामनी टूटी व थाना प्रभारी शशिबाला भेंगरा बार-बार समाझा रहे है। लेकिन, दोपहर ढाई बजे तक सोनुवा स्टेशन पर रेल पटरी पर डटे है। वहीं, सोनुवा सीओ अनुज टेटे व बीडीओ सोमनाथ उराँव ने आंदोलनकारियो को रेल यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द आंदोलन खत्म करने की अपील किया है। लेकिन, आंदोलनकारियो ने कुड़मी समाज के सेंट्रल कमिटी की आदेश नहीं आने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...