चक्रधरपुर, जून 18 -- सोनुवा।चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुव रेलवे स्टेशन व लोटापहाड़ स्टेशन के बीच लोटापहाड़ आउटडोर के पास मंगलवार रात को अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर डाउन लाइन पोल संख्या 322-18/22 पर फेंक दिया है। शव को पटरी फेंके जाने के बाद रात के समय एक ट्रेन के चालक ने डाउन रेलवे ट्रैक के बीच शव को देखकर लोटापहाड़ स्टेशन को सूचना दिया। जिसके बाद इस ट्रैक पर सोनुवा व लोटापहाड़ स्टेशन के बीच ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया। सोनुवा और लोटापहाड़ स्टेशन के बीच डाउन रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। सुबह सोनुवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। मृतक व्यक्ति के सिर पर धारदार हथियार से वार करने का जख्म है। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी लाठी डंडे से पीटे जाने का निशान है। फ़िलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं...