चक्रधरपुर, अगस्त 6 -- सोनुवा।चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा स्टेशन समीप महुलडीहा रेलवे फाटक नरंगासाई गांव के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर रेल कर्मियों ने घायल युवक से ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा में भर्ती किया। जहां पर प्राथमिक ईलाज के बाद घायल युवक को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक सोनुवा स्टेशन समीप महुलडीहा रेलवे फाटक के पास अप लाइन पोल संख्या 333/25 व 27 के बीच युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल होने की सूचना ग्रामीणों रेल फाटक के रेल कर्मियों को दी। जिसके बाद रेल कर्मियों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान नहीं हो पायी है। घायल युवक के माथे पर गम्भीर चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...