चक्रधरपुर, नवम्बर 10 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा यूथ क्लब द्वारा आगामी 16 नवंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। चाईबासा ब्लड बैंक में खून के स्टॉक की कमी से मरीजों को खून मिलने में हो रही परेशानी को देखते हुए सोनुवा के युवाओं की पहल पर सुमिता होता फाउंडेशन के सहयोग से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के आयोजन को लेकर रविवार को सोनुआ में एक बैठक हुआ। जिसमें रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया। मौके पर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, यूथ क्लब के अरविंद बिट्टू कपूर, सूरज गुप्ता, कुमार संभव प्रधान, रूपेश प्रधान, प्रेमचन्द साह, खितिश राम, अंकुर श्रीवास्तव, रुद्र प्रधान, जयंत प्रमाणिक, महावीर महतो, जगन्नाथ प्रधान, रंजीत प्रधान समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...