चक्रधरपुर, मई 5 -- सोनुवा, संवाददाता सोनुवा प्रखंड के करीब 80 से अधिक गांवों में 24 घंटे बाद रविवार शाम करीब 5 बजे विद्युत सेवा बहाल हुई। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। आँधी-तूफान के कारण शनिवार शाम से बिजली सेवा ठप रहने के कारण ग्रामीणों को शनिवार रात अँधेरे में गुजारनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक सोनुवा व उसके आसपास क्षेत्रों में शनिवार शाम को आँधी-तूफान के साथ हुई हल्की बारिश से विद्युत सेवा ठप हो गई। शनिवार शाम बारिश रुकने के बाद 33 हजार मेन लाइन में आयी फॉल्ट को खोज कर ठीक करने का कार्य शुरु हुआ। लेकिन, रात हो जाने के कारण फॉल्ट को मरम्मत करने का कार्य रुक गया। वहीं, विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा रविवार दिनभर फॉल्ट को खोज कर मरम्मत करने का कार्य किया गया. जिसके बाद विद्युत सेवा बहाल हुई। 33 हजार के जंगल होकर गुजनरे के कारण मरम्मत...