चक्रधरपुर, मार्च 11 -- सोनुवा। सोनुवा प्रखंड के कुल नौ परीक्षा केन्द्रों में सोमवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गयी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में चल रही है। दोनों पालियों में कुल 1183 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, कुल 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। परीक्षा के बाद परीक्षार्थी काफी खुश दिखे। परीक्षार्थी के मुताबिक परीक्षा में आये सवाल काफी अच्छे थे। उनके उम्मीद के मुताबिक प्रश्नपत्र में प्रश्न आये थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो कि जैक बोर्ड की परीक्षा पहले 28 जनवरी को होनी थी। बाद यह तिथि 13 फरवरी तय की गई। लेकिन, जैक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने व अन्य कारणों से यह परीक्षा स्थगित होकर सोमवार 10 मार्च को सम्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...