चक्रधरपुर, मार्च 2 -- सोनुवा, संवाददाता। सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने शनिवार को सोनुवा के बेगुना गांव के पास बने एक हजार मेट्रिक टन क्षमता वाले सरकारी अनाज गोदाम भवन का उद्घाटन किया। अनाज गोदाम का निर्माण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मद से भवन प्रमंडल विभाग चाईबासा के द्वारा करीब एक करोड़ 18 लाख रुपये प्राक्कलन राशि से किया गया है। सांसद ने उद्घाटन के लिए किये गये व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। सांसद जोबा माझी ने गोदाम भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन में पड़े दरार व पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने की स्थिति देखकर नाराजगी जाहिर की। विदित हो कि गोदाम भवन चालू होने पर सोनुवा में पीडीएस तहत वितरण किये जाने वाले अनाज के रख-रखाव में सुविधा होगी। सोनुवा प्रखंड कार्यालय में स्थित पूराने गोदाम पर बोझ कम होगा। इस दौरान उन्होंने गोदमा परिसर के चहा...