चक्रधरपुर, अक्टूबर 14 -- सोनुवा।सोनुवा पहुंचने पर सिंहभूम सांसद जोबा माझी व मनोहरपुर के विधायक जगत माझी का झामुमो कार्यकर्ता व समर्थकों ने बाजे-गाजे के साथ फटाके फोड़ कर नारेबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ता व समर्थकों ने शहीद देवेंद्र माझी अमर रहे आदि कई नारे लगाये। जिसके बाद सांसद व विधायक के साथ सोनुवा से सैकड़ों झामुमो नेता, कार्यकर्ता व समर्थक गोइलकेरा रवाना हुए। ज्ञात हो कि बुधवार को जंगल आंदोलन के प्रणेता शहीद देवेंद्र माझी के शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन समेत दर्जनों मंत्री व विधायक-सांसद कार्यक्रम में भाग लेने गोइलकेरा पहुंच रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...