चक्रधरपुर, जनवरी 26 -- सोनुवा: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक जगत माझी ने रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोनुवा प्रखंड में तीन स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। विधायक ने बेगुना स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुदड़ी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं हेम काम्प्लेक्स स्थित पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कस्तूरबा एवं बालिका विद्यालय में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा देश के लिए आज का दिन इतिहास में एक गौरवशाली और स्वर्ण अक्षरों में अंकित दिन है। आज यहां पर हम सब 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। यह दिन हमें हमारे संविधान की याद दिलाता है, जो कि 26 जनवरी साल 1950 में लागू किया गया था। विधायक ने ...