चक्रधरपुर, अप्रैल 24 -- सोनुवा।मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने गुरुवार को सोनुवा प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मौके पर सोनुवा एवं गुदड़ी प्रखंड की 176 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ किया। स्मार्टफोन पाकर सेविकाओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर विधायक जगत माझी ने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं अब बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पायेंगी। स्मार्ट फोन में विभाग का कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टॉल है। वह पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा निबंधन व...