चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- सोनुवा, संवाददाता सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क (एनएच 320 डी) पर आसनतालिया स्कूल के पास बुधवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा और भांजे की मौत हो गई। भांजे की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि सोनुवा सीएचसी में इलाज के दौरान मामा ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक गजपुर गांव के पद्मलोचन महतो (65) अपने भांजे सरायकेला-खरसावां जिले के केंदुवा समीप हाथिया गांव के सुभाष चंद्र महतो (28) के साथ इलाज कराने बाइक से चक्रधरपुर गए थे। गजपुर आने के दौरान बुधवार शाम सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया और फरार हो गया। घटना में सुभाष चंद्र महतो (28) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक के पीछे में बैठे पद्मलोचन महतो (65) की मौत अस्पताल में हो गई। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...