चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- सोनुवा, संवाददाता सोनुवा-गुदड़ी मार्ग पर सोनुवा बालिका स्कूल के पास बाइक से गिरकर एक 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल सोनुवा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक गुदड़ी प्रखंड बेड़ाकायम गांव के सोहराय सिंह मंगलवार को सोनुवा से बेड़ाकायम गांव बाइक से लौट रहा था। इस दौरान बालिका स्कूल के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। घटना में सोहराय सिंह का पैर टूट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...