चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- सोनुवा।सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क पर सरडिंयापोस किसान केंद्र के पास मंगलवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन स्कूली बच्चों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायलों में आठ वर्षीय रुपेश महतो, दस वर्षीय जयश्री महतो, दस वर्षीय गुरुवा मुंडा, जितेन महतो (25), संजय मुंडा (32) और दुर्गा मुंडा (30) शामिल हैं।जानकारी के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे सरडिंयापोस गांव निवासी जितेन महतो, अर्जुनपुर स्कूल में पढ़ने वाले रुपेश और जयश्री महतो को मोटरसाइकिल से स्कूल ले जा रहा था। उसी समय सामने से गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जाटिसेरेंग निवासी संजय मुंडा, दुर्गा मुंडा और गुरुवा मुंड...