चक्रधरपुर, अक्टूबर 13 -- सोनुवा, संवाददाता सोनुवा प्रखंड के झींगामर्चा सिद्धू कानू मैदान में रविवार को 9 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर जुटे। बैठक की अध्यक्षता ग्राम मुंडा बीरबल मुर्मू ने की। ग्रामीणों ने बताया कि रामचंद्रपुर से झींगामर्चा, उडूनिया, बड़ाईकोचा, सरेंगदा होते हुए पाताहातु, माइलपी और केड़ाबीर गांव तक जाने वाली सड़क वर्षों से खराब हालत में है। बारिश के समय स्कूली बच्चों और मरीजों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बाइक सवार कई बार गिरकर घायल हो जाते हैं, एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती।ग्रामीणों ने एक दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले जोजोदा गांव के एक युवक को सांप ने काटा था, लेकिन खराब सड़क के कारण उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और रास्ते में ही उसकी म...