चक्रधरपुर, सितम्बर 20 -- सोनुवा।रेल टेका आंदोलन कर रहे कुड़मी समाज के लोग दोपहर एक बजे तक रेल पटरी पर डटे है। इधर रेल टेका आंदोलन को रोकने व शांति व्यवस्था बहाल करने तैनात रेल पुलिस, आरपीएफ व जिला बल के जवान रेल टेका आंदोलनकारियो की हरकत पर नजर नजर टिकाटे हुए है। समय बीतने के साथ कुड़मी समाज के लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। लाउड स्पीकर के माध्यम से कुड़मी समाज कै रेल टेका आंदोलन को नेतृत्व कर रहे कुड़म समाज के नेता समाज के लोगों में जोश भर रहे है। पटरी पर बैठे आंदोलनकारी बीच-बीच में जोरदार नारेबाजी करते हुए उनकी मांगों को मानने की मांग कर रहे है। दोपहर एक बजे तक कोई अधिकारी या पदाधिकारी सोनुवा स्टेशन नहीं पहुंचे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...