चक्रधरपुर, नवम्बर 6 -- सोनुवा। आ... का...मा... बोई..., पान गुआ थोई, पान-गुआ तोर मासको धर्म मेरो इस उच्चारण के साथ ओड़िया समुदाय के महिलाओं ने नदी-तालाबों में नाव को विसर्जित किया। इसके साथ ही एक माह से चली आ रही पवित्र कार्तिक माह व पिछले पांच दिनों से चली आ ही पवित्र पंचक सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व सोनुवा में महिलाओं ने संजय नदी के अलावा तालाबों में बुधवार अहले सुबह पवित्र स्नान कर पानी में नाव विसर्जित करते हुए मंदिरों में पूजा-अर्चना की। जहां एक ओर ओड़िया समुदाय के महिलाओं ने नदी-तालाबों में नाव विसर्जित किया, वहीं अन्य समुदाय के महिलाओं ने पानी में दीप दान किया। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सभी घरों में सुंदर रंगोली से सजाया गया था। पूर्णिमा को लेकर घरों में लजीज पीठ बनाये गये थे। आ... का...मा... बोई... उदघोष ओडिया संस्कृति और परंपरा से जु...