चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- सोनुवा, संवाददाता सोनुवा पुलिस ने नुवागांव के महुलबराई टोला के पास एक सागवान पेड़ पर दुपट्टे से झुलते हुए एक नाबालिग छात्रा के शव को बरामद कर बुधवार दोपहर को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान महुलबराई टोला के 13 वर्षीय छात्रा बंसती सामड़ के रुप में हुई। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह को खेल रहे बच्चों ने एक सागवान पेड़ पर दुपट्टे से झुलते हुए छात्रा के शव को देख कर ग्रामीणों को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मंगलवार रात को किसी बात को लेकर मृतका छात्रा बंसती सामड़ व उसके बहन के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद मंगलवार रात से बंसती घर से गायब थी। जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे। सोनुवा थाना प्रभारी शशिबाला भेंगरा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ परिजनों से पुछताछ कर मामले की जांच की जा रही...