चक्रधरपुर, जुलाई 27 -- सोनुवा।सोनुवा व कराईकेला थाना पुलिस ने कराईकेला थाना नक्सल हिंसा मामले में ढोल-नगाड़े बजाकर कराईकेला थाना कांड संख्या 17/24 में अभियुक्त भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली सालुका कायम उर्फ भुवनेश्वर कायम के सोनुवा थाना क्षेत्र कुदाबुरु गांव व महिला नक्सली रिसीव उर्फ जीउरी उर्फ ऊषा सोय पिता कुंडा सोय के माईलपी गांव स्थित घर में कोर्ट का इश्तेहार चिपकाया। इश्तेहार चिपका कर कोर्ट द्वारा दिये गये समय सीमा के भीतर सरेंडर करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने सालुका कायम व रिसीव उर्फ ऊषा सोय के परिजनों को सरेंडर कर राज्य सरकार के सरेंडर पॉलिसी के तहत लाभ लेने व बेहतर भविष्य बनाने को लेकर प्रेरित करने को लेकर जागरुक किया। मौके पर सोनुवा व कराईकेला थाना के पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...