चक्रधरपुर, सितम्बर 15 -- सोनुवा।चक्रवाती हवाओं के कारण झारखंड समेत अन्य राज्यों में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। सोनुवा में पिछले 24 घंटों में 54.4 मिमी बारिश का रिकार्ड दर्ज किया गया है। सोनुवा प्रखंड के कृषि विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक यह बारिश हुई है। बारिश का सिलसिला रविवार दोपहर से शुरु हुआ। जो रात होते-होते बारिश की रफ्तार में तेजी आयी। सोमवार सुबह से ही सोनुवा व उसके आसपास क्षेत्रों में बारिश जारी है। मौसम विभाग केन्द्र रांची द्वारा सोशल मीडिया हेंडल एक्स में जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिलों में आगामी 18 सितम्बर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी जा रही है। वहीं, 16 सितम्बर तक कंही-कंही भारी बारिश का भी संभवाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...