चक्रधरपुर, अगस्त 25 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा के चेकनाका दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को श्रीश्री सार्वजनिक आदि दुर्गा पूजा समिति सोनुवा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगमी दुर्गा पूजा-अर्चना लेकर कमेटी का पुनर्गठन किया गया। मौके पर सर्व समिति से अध्यक्ष आलोक कुमार प्रधान, उपाध्यक्ष अरूप कुमार प्रधान, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार साहू, सचिव प्रबीर कुमार प्रधान और उपसचिव अशोक साहू के रुप चयन किया गया। बैठक में पूजा के शांतिपूर्ण व भव्य रुप से आयोजन को लेकर कई प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में सभी सदस्यों ने पूर्व कमेटी सचिव स्व सत्यनारायण प्रधान व स्व खिरोध प्रधान को याद करते और उनकी आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर अरमेंद्र कुमार प्रधान, नवदीप कुमार प्रधान, विकास चंद्र प्रधान, निहार मह...