चक्रधरपुर, अक्टूबर 8 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा-गुदड़ी मुख्य मार्ग स्थित नागालकटा तालाब के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गुदड़ी के बुरूउरूडिंग गांव निवासी जयपाल पूर्ति (20) और एतवा मोतिया (19) के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि दोनों युवक गुदड़ी से सोनुवा बैंक में पैसे निकालने आ रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही गुदड़ी प्रखंड के समाजसेवी रमेश लुगुन सोनुआ अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...