चक्रधरपुर, सितम्बर 18 -- सोनुवा।सोनुवा के सोनापोस गांव कैवर्त टोला में माँ मनसा की पूजा धूमधाम और श्रद्धा के साथ की जा रही है। इस वर्ष पूजा के 100 वर्ष पूरे होने पर विशेष आयोजन किया गया है। इस अवसर पर 108 प्रतिमाओं की स्थापना कर माँ मनसा देवी की जीवनी और महिमा को भव्य रूप से प्रदर्शित किया गया है। पूजा महोत्सव को देखने और माँ के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले इस आयोजन में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे। गुरुवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी भी सोनापोस में माँ मनसा मंदिर पहुंचकर मत्था टेककर 108 प्रतिमाओं का अवलोकन की। मौके पर उन्होंने पूजा समिति के लोगों के साथ पूजा और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली। मौके ...