चक्रधरपुर, अप्रैल 10 -- सोनुवा।सिंहभूम सांसद जोबा माझी व मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने बुधवार देर शाम सोनुवा प्रखंड भालुरुंगी गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भालुरुंगी गांव में मां मंगला पूजा के अवसर पर दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा छऊ नृत्य क्षेत्र के कला-संस्कृति ही नहीं पूरे झारखंड की पहचान है। छऊ नृत्य ही हमारी संस्कृति व परम्परा की पहचान बताती है। इस तरह के आयोजन से मनोरंजन के साथ आपसी एकजुटता बढ़ती है। इस दौरान उन्होंने मां मंगला से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। विधायक जगत माझी ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति व परम्परा को बचाये रखती है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी। मौके पर फुलचांद जामुदा, सागर महतो, सुन्दरलाल महतो, हेमचांद महतो, योगेश दास,...