चक्रधरपुर, मई 1 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा के बोयकेड़ा पंचायत के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय सकोड़ा में समस्याओं का अंबार है। स्कूल का भवन जर्जर है और कमरों के छत की प्लास्टर उखड़ चुकी है। इसी जर्जर भवन के नीचे बच्चे पढ़ाई करते हैं और उनके साथ अनहोनी होने का डर बना रहता है। स्कूल परिसर या आसपास चापाकल भी नहीं है, जिससे स्कूल के बच्चों को पास में बनाए गए चुआं का दूषित पानी पीना पड़ता है। इसी पानी से स्कूल का एमडीएम भी बनता है। स्कूल और गांव तक सड़क भी नहीं है, जिससे शिक्षकों और ग्रामीणों को काफी समस्या होती है। ग्रामीणों ने स्कूल और गांव की स्थिति पर चिंता जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...