चक्रधरपुर, मई 5 -- सोनुवा, संवाददाता सोनुवा प्रखंड के सुदूर और पहाड़ी क्षेत्र में स्थित वनग्राम सकोड़ा गाँव में समस्याओं का अंबार है। आजादी के सात दशक बाद भी यह गाँव बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। गाँव तक पहुंचने से कई किलोमीटर पहाड़ी पगडंडी और पथरीला रास्ता है। इसी सड़क से ग्रामीण मुश्किल से मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं। सड़क के अभाव में ट्रैक्टर छोड़कर अन्य कोई वाहन गाँव तक पहुंचता ही नहीं है। जिससे गाँव में कोई बीमार पड़े तो अस्पताल ले जाना भी काफी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों के मुताबिक वे बीमार लोगों को खटिया से ढोकर करीब चार से पांच किलोमीटर का पहाड़ी दुर्गम रास्ता पार कर मुख्य सड़क तक ले जाते हैं और उसके बाद कोई वाहन से पहुंचाते हैं। बरसात के दिनों में सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है। ग्रामीणों ने गाँव तक सड़क निर्माण की माँग कई बार उठाई है, ...