चक्रधरपुर, अप्रैल 27 -- सोनुवा।एनएच 320डी के सोनुवा-चक्रधरपुर सड़क निश्चिंतपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार अहले सुबह एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में डंपर के ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गये। दोनों को हल्की चोट लगी। डंपर गुदड़ी व गोइलकेरा होकर गुजरी कारो नदी से बालू अवैध तरीके लेकर चक्रधरपुर जा रही थी। घटना पेट्रोल पंप के चारदीवारी के पास हुई। यदि तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप में घुस जाती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी। जानकारी के मुताबिक रविवार अहले सुबह अवैध लदे कई वाहन कारो नदी घाटों से अवैध बालू लेकर चक्रधरपुर जा रहे थे। छापेमारी अभियान से बचने के लिए वाहन तेज गति से गुजर रहे थे। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिनी ओर जाकर सड़क पर पलट गई। अहले सुबह वाहन की परिचालन न के बराबर होती है। न...