चक्रधरपुर, नवम्बर 2 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा थाना क्षेत्र के बालजोड़ी गांव घाघरासाई में विगत 26 अक्तूबर की रात को वृद्ध महिला जमुना कुई उर्फ यमुना कुई की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को एनएच 320डी किनारे बालजोड़ी तालाब के पुलिया के पास फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने 31 अक्तूबर की सुबह जमुना कुई की शव को बरामद किया था। शनिवार को सोनुवा पुलिस ने इस हत्याकांड में बालजोड़ी गांव घाघरा साई के ही दो आरोपी रामेश्वर पूर्ति (45) व दाऊटोला गांव जोजो टोला के रहने वाले मधुसूदन कान्डेयांग (34) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का सब्बल के अलावा शव छिपाने के लिए व्यवहार किया गया एक बाइक व मोबाइल फोन जब्त किया है। सोनुवा पुलिस मामल...