चक्रधरपुर, सितम्बर 23 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। सोनुवा थाना क्षेत्र गोविंदपुर गांव के टोको टोला में एक 19 वर्षीय दीपिका केसरी ने रविवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को सोनुवा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दिया। जानकारी के अनुसार गोविंदपुर गांव के टोको टोला निवासी दुर्गा चरण तांती की पत्नी दीपिका केसरी ने रविवार की शाम पंखे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। जिसके बाद उसके पति को इसकी जानकारी हुई तो वह दुकान बंद कर घर आया और देखा तो घर का दरवाजा बंद था। काफी देर तक आवाज दिया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद आसपास के लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया तो उसकी पत्नी पंखे से लटकी हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसे नीचे उतारा और चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां डा...