चक्रधरपुर, सितम्बर 10 -- सोनुवा, संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा में मालगाड़ी के तीन वैगन का ताला तोड़ चोर पचास बोरा से अधिक अरवा चावल ले उड़े। घटना सोनुवा व लोटापहाड़ स्टेशनों के बीच आसनतालिया गांव के पास सोमवार रात नौ-दस बजे की है। तब मालगाड़ी डाउन मेन लाइन में पोल संख्या 327/4 होम आईबी सिग्नल के पास खड़ी थी। इधर, घटना की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर आरपीएफ की टीम मंगलवार सुबह घटनास्थल पहुंची। टीम को आईबी सिग्नल के पास झाड़ियों व ट्रैक के किनारे कई चावल के बोरे बिखरे पड़े मिले। झाड़ियों में मिले बोरे में उत्तम क्वालिटी का अरवा चावल था। हालांकि, आरपीएफ इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है। बताया जाता है कि सोमवार रात एक मालगाड़ी डाउन मेन लाइन में चक्रधरपुर तरफ जा रही था। डाउन मेन लाइन पोल संख्या 327/4 होम आईबी सिग्नल के पास किसी कारणवश रु...