चक्रधरपुर, अप्रैल 30 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा के सोनापोस गांव कैवर्त टोला में मंगलवार को शिव मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंदिर के सोनुवा गांव के बन बिहारी प्रधान ने ढाई डिसमिल जमीन दान दिया है। मौके पर विधिवत पूजा अर्चन कर पूजारी दिपू कर ने मंदिर का भूमि पूजन किया। शिव मंदिर का निर्माण कार्य सभी ग्रामीणों के सहयोग से किया जाएगा। मौके पर सोनापोस मुखिया नूर हांसदा, जमीनदाता बन बिहारी प्रधान, इंद्रमणि प्रधान, आलोक प्रधान, ज्योतिष कैवर्त, राधा कैवर्त, विश्वामित्र कैवर्त, विजय कपूर, मनोज प्रधान, अमूल्य प्रधान, मोची कैवर्त समेत जमीन दाता के परिवार के लोग व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...