चक्रधरपुर, नवम्बर 5 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क के सरडिंयापोस किसान केन्द्र के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिडंत में युवक की मौत हो गई, जबकि तीन स्कूली बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सोनुवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यहां पर प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया। घटना में संजय मुंडा (32) की सदर अस्पताल चाईबास में मौत हो गई है। गम्भीर रुप से घायल दुर्गा मुंडा को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में तीन स्कूली बच्चे 8 वर्षीय रुपेश महतो, 10 वर्षीय जयश्री महतो, 10 वर्षीय गुरुवा मुंडा के अलावा जितेन महतो (25) व दुर्गा मुंडा (30) शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सरडिंयापोस गांव के जितेन महतो अर्जुनपुर स्कूल में पढ़ाई कर र...