सहारनपुर, सितम्बर 7 -- थाना गागलहेड़ी के गांव कोलकी में ससुराल में हुई सोनी की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मृतक के भाई ने आरोपियों पर सोनी की हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। कोतवाली देवबंद के गांव कपूरी गोविंदपुर निवासी ओमपाल ने बताया था कि उसके भाई सोनी (40) की 15 साल पहले गांव कोलकी में शादी हुई थी। उसके भाई की पत्नी चार दिन से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी और देवबन्द रेलवे स्टेशन पर चाचा को महिला अपने प्रेमी के साथ मिली थी, जिसके बाद सोनी उसको समझाने कोलकी ससुराल गया था। आरोप है कि सोनी के समझाने के बाद भी महिला प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही। ओमपाल कहना था कि शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली की सोनी ने तनाव में आ...