गया, अप्रैल 30 -- आमस के हमजापुर उर्दू मिडिल स्कूल में बुधवार को प्रधानाध्यापक विनोद कुमार की देखरेख में बाल संसद का गठन किया गया। लोकतांत्रिक तरीके से कराए गए बाल संसद के गठन में स्कूली बच्चों ने मताधिकार के बारे में भी जाना। एचएम के अनुसार वर्ग सात की सोनी खातून प्रधानमंत्री व नीरज कुमार उप प्रधानमंत्री चुने गए। वहीं फिजा प्रवीण शिक्षामंत्री, मो. राशीद उप शिक्षामंत्री, सविहा प्रवीण विज्ञान व पुस्तकालय मंत्री, सविहा खातून उप विज्ञानमंत्री, ईशा प्रवीण जल व कृषि मंत्री, जोया प्रवीण उपकृषि मंत्री, पवन कुमार खेल व सांस्कृतिक मंत्री और वजिहा व खुशनुमा प्रवीण उप खेलमंत्री चुनी गईं। चुनाव के बाद सभी मंत्रियों को प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद सभी विभागों के मंत्री ...