हल्द्वानी, जुलाई 23 -- हल्द्वानी। एमबी महाविद्यालय की शोध छात्रा सोनी त्रिपाठी को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने हिन्दी विषय में उनके शोध कार्य हरिवंश राय बच्चन के काव्य में मानवीय संवेदना विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। सोनी ने यह शोध प्रबंध हिन्दी विभाग की प्रोफेसर दीपा गोबाड़ी के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। प्राचार्य डॉ.एनएस बनकोटी सहित विभाग के समस्त शिक्षकों ने सोनी को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...