हजारीबाग, जुलाई 4 -- हजारीबाग। शहर के कोर्रा थाना क्षेत्र के डीपुगढा चौक स्थित सोनी अंलकार ज्वेलर्स के मालिक को स्पुफ कॉल के माध्यम से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोपी धनबाद से पकड़ा गया है। धमकी में उपयोग किए गए मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन मे दी। एसपी ने बताया कि उक्त व्यापारी को रंगदारी नहीं देने पर या पुलिस के पास जाने पर जान से मार देने की धमकी दी गई थी। उक्त घटना के उद्भेदन को लेकर सदर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था। उक्त छापेमारी दल ने तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले आरोपी राशिद जावेद उर्फ संजू उम्र 28 वर्ष ग्राम अंसार नगर पाण्डरपाला, रेलवे लाईन के समीप थाना भुली ओपी जिला धनबाद को पाण्डरपाला...