नई दिल्ली, जुलाई 4 -- Sony WF-C710N Noise Cancelling Earbuds: सोनी भारतीय बाजार में 10 जुलाई, 2025 को WF-C710N ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसे पहली बार मार्च में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। कंपनी ने इसके भारतीय लॉन्च टीजर में इसे ग्लास ब्लू कलर ऑप्शन में टीज किया है, जिसे सोनी अपने सबसे स्टाइलिश नॉइज-कैंसिलिंग ईयरबड्स के रूप में प्रचारित कर रहा है। ब्लू कलर वेरिएंट के बड्स और केस दोनों में ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलता है। फिलहाल कंपनी ने यह कंफर्म नहीं किया है कि भारत में ये ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा या नहीं। कितनी हो सकती है कीमत और इसमें क्या-क्या खास है, चलिए जानते हैं....इसमें एडाप्टिव साउंड कंट्रोल WF-C710N में बाहर के शोर को रोकने के लिए हर ईयरबड पर दो माइक्रोफोन के साथ डुअल नॉइज सेंसर...