कानपुर, नवम्बर 30 -- सोनी समाज विवाह परिचय समिति के 11वें वैवाहिक समारोह में रविवार को सनिगवां में 21 जोड़ों का और गोकुल धर्मशाला सरसैया घाट में अखिल भारतीय बारी संघ ने 12 जोड़ों का विवाह कराया गया। इन नवविवाहित जोड़ों को मेहमानों ने आशीर्वाद दिया और पुष्प वर्षा की। सोनी समाज विवाह परिचय समिति के संयोजक संदीप सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष निर्धन स्वजातीय कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जाता है। एसडी ग्रेस गार्डेन सनिगवां में 21 जोड़ों का विवाह इस बार कराए गए हैं। वर-वधु को समिति की ओर से अलमारी, बेड, सिलाई मशीन, गद्दा, कूलर, सोने की नथ, चांदी की पायल, चांदी की बिछिया समेत 37 गृहस्थी के सामान उपहार स्वरूप दिए गए। परिचय सम्मेलन के पश्चात शाम को 21 जोड़ों ने अपने अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लेकर अपना दाम्पत्य जीवन प्रारम्भ किया। मुख्य अतिथि विध...