सिद्धार्थ, दिसम्बर 13 -- शोहरतगढ़। भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा बढ़नी गाँधी आदर्श इण्टर कालेज की बालिकाएं लगातार कामयाबी की नई इबारत लिख रही है।अपनी लगन, कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर सीमित संसाधन में प्रादेशिक जूनियर टीम में चयनित होकर नगर का नाम रोशन कर रही हैं। नगर के मिल कॉलोनी मोहल्ले की कु. गायत्री पुत्री संतोष कुमार व बढ़नी ब्लॉक के औंदही की सोनी पासवान पुत्री प्रहलाद का चयन प्रादेशिक जूनियर वॉलीबॉल टीम में हुआ है। कु. सोनी एवं गायत्री 16 से 21 दिसम्बर तक राजस्थान में होने वाली जूनियर नेशनल वॉलीबाल चैम्पियन शिप में प्रतिभाग करेंगी। इनके चयन से बढ़नी नगर पंचायत सहित जिले में हर्ष का माहौल है। खेल प्रेमी इनके उज्व्वल भविष्य की कामना कर रहें हैं। जिला वॉलीबाल संघ के सचिव मो. इब्राहिम ने बताया कि उक्त चयन 10 दिसंबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम कान...