शामली, नवम्बर 18 -- मई 2025 में हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र में रंजिश के चलते हत्या हुई थी। हत्याकांड को कैराना से खरीदे गए तमंचों का इस्तेमाल हुआ था। सोनीपत सीआईए ने तमंचा सप्लायर की तलाश में दबिश दी। मंगलवार को सोनीपत की सीआईए-1 के एसआई बिजेश्वर कुमार ने अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। हरियाणा पुलिस के साथ हत्यारोपी रविन्द्र उर्फ काला भी था। बताया कि सोनीपत के इशोपुर खीरी निवासी अशोक ने गोहाना शहर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका छोटा भाई अजय था। करीब 8-10 साल पहले अजय से गांव के ही विजय की मौत हो गई थी, जिस कारण मृतक के परिवार के लोग उनसे रंजिश रखते थे। 12 मई को उसका भाई अजय अपनी पत्नी आरती व एक साल की बेटी काव्या के साथ गोहाना जींद रोड पर इन्दू हॉस्पिटल से गाड़ी द्वारा दवाई लेने गया था। जैसे ही उसका भाई गाड़ी से नीचे ...