वार्ता, अक्टूबर 12 -- हरियाणा के सोनीपत में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के गोहाना में जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर एक रोड रोलर और कार की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता का बेटा था। इस मामले में हाईवे अथॉरिटी और रोलर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बरोदा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। चारों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बलवंत सिंह ने बताया हादसा रुखी टोल से करीब एक किलोमीटर पहले रेलवे पुल के पास हआ। यहां सडक निर्माण कार्य चल रहा था। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सड़क पर खड़ा किया गया रोलर बिना किसी चेतावनी संकेत या बैरिकेडिंग के छोड़ दिया गया था। मृतक युवक रोहतक जिले के गांव घिलौड़ कलां के रहने वाले थे। चारों युवक सोमबी...