सोनीपत, अक्टूबर 24 -- हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बाइक पर जा रहे बाप बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस वारदात में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव गोपालपुर निवासी धर्मबीर और उसके बेटे मोहित के रूप में हुई है। दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर से इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, क्राइम यूनिट और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत भेज दिया है। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।15 राउंड गोलियां बरसाई, बाइक छीनकर भागे मोहित बाइक पर अपने पिता धर्मबीर के साथ शुक्रवार सुबह खरखौदा की तरफ जा रहा था। जब वह सुबह करीब पौने दस बजे खरखौदा बाइपास पर...