सोनीपत, अक्टूबर 13 -- हरियाणा का सोनीपत-जींद ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे किसानों के विरोध के चलते फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए टोल फ्री हो गया है। दरअसल यहां किसानों ने रक्षक सिक्योरिटी कंपनी के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर भिड़ताना के पास टोल प्लाजा फ्री कराते हुए धरना देना शुरू कर दिया है, जिसके चलते रविवार को लगातार दूसरे दिन भी टोल प्लाजा फ्री रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल फ्री होने से पंजाब की तरफ से आने वाले व दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को फायदा हो रहा है और वह बिना टोल दिए ही जा रहे हैं। धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह यहां धरना जारी रखेंगे और टोल को फ्री रखेंगे। इस विरोध प्रदर्शन की वजह बताते हुए किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि रोहतक जिले के बड़ाली गांव निवासी समरजीत सिवाच रक्षक सिक्यो...