फरीदाबाद, अगस्त 3 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 खेल परिसर में खेल महाकुंभ का शनिवार को रंगारंग आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए ताइक्वांडो की सीनियर गर्ल्स 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के मुकाबलों में 22 जिलों की 17 महिला खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। रिंग में जोश, जुनून और जज्बे का जबरदस्त संगम देखने को मिला। दर्शकों का उत्साह खिलाड़ियों के प्रदर्शन से चरम पर पहुंच गया। पहले मुकाबले में सोनीपत की एंजल ने रोहतक की खुशी को हरा कर स्वर्ण पदक जीता। सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुंभ की शुरुआत कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश की सर्वश्रेष्ठ नीतियों में से एक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद देश सहित राज्य में खेल अवसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) में उ...