खगडि़या, जुलाई 30 -- अलौली। एक प्रतिनिधि अलौली प्रखंड क्षेत्र के सोनिहार में मंगलवार की अहले सुबह एक पुलिस वाहन के पलट जाने के कारण दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान दरोगा राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, सिपाही जितेंद्र कुमार, राजा कुमार, सुरेंद्र कुमार पुलिसकर्मी रूप पर की गई है। बताया जा रहा है कि वे लोग पुलिस वाहन से गश्ती में थे। इसी दौरान किसी तरह से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन पलट जाने के कारण दरोगा व तीन सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दरोगा को गंभीर चोटे आई हैं। उसके सिर में गंभीर चोटें आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...