छपरा, अप्रैल 16 -- छपरा, एक संवाददाता। नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा चार्ज सीट दाखिल करने के विरोध में कांग्रेसियों ने बुधवार को नगरपालिका चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जतायी। पूर्व में कांग्रेसियों का एक जत्था कांग्रेस भवन से झंडा के साथ सरकार विरोधी नारा लगाते हुए योगिनियां कोठी नगरपालिका चौक, कलेक्ट्रेट, थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर इडी के विरोध में भी नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपाध्यक्ष डॉ शंकर चौधुरी कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम को सं...