नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने गुरुवार को सोनिया विहार पर्यटन गलियारा परियोजना की समीक्षा के लिए उच्च-स्तरीय बैठक की गई। बैठक में परियोजना से जुड़ी सभी एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और यमुना तट पर विकसित किए जा रहे पर्यटन गलियारे तथा क्रूज/फेरी सर्विस से संबंधित प्रगति की व्यापक समीक्षा की। इसमें आवश्यक अनुमतियों, साइट सर्वे, पर्यावरणीय मानकों और निर्माण-पूर्व गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे ताकि परियोजना को जल्द जमीन पर उतारा जा सके। मंत्री मिश्रा ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में देरी न हो और सभी गतिविधियाँ एनजीटी के पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही संचालित हों। योजना के...