कासगंज, अप्रैल 16 -- नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कासगंज जिला मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन में शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ईडी की चार्जशीट को पूरी तरह फेक करार दिया। बुधवार की दोपहर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय कलक्ट्रेट परिसर में धरना व प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है। जानबूझकर कांग्रेस नेताओं पर हमले कर रही है। कांग्रेस नेताओं पर ईडी की चार्जशीट निराधारा है। राहुल गांधी जिस तरह सड़क से लेकर संसद तक सरकार के काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं, जिससे सरकार प...