नई दिल्ली, जून 15 -- कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार को नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल के मुताबिक पेट में परेशानी के बाद उन्हें यहां लाया गया है। कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश में सोनिया गांधी का स्वास्थ्य खराब हो गया था। उस समय उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। इसके अलावा फरवरी के महीने में भी उन्हें पेट की समस्या के चलते ही सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सोनिया गांधी ने 9 जून को सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) में अपनी मेडिकल जांच कराई थी। सोनिया (78) को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल ले जाने के दो दिन बाद यह स्वास्थ्य जांच हुई है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता निजी यात्रा पर हिमा...