नई दिल्ली, फरवरी 4 -- लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिए गए जवाब पर विवाद गहराता नजर आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर देश का मजाक बनाने का आरोप है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की अपील की है। इस चिट्ठी में निशिकांत दुबे ने लिखा, "मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप राहुल गांधी के खिलाफ तत्काल विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही करें। मैं इस पर भी जोर देना चाहता हूं कि संसद के रिकॉर्ड और कार्यवाही उनके निरंतर गैर जिम्मेदाराना रवैये की गवाही देते हैं।" इस दौरान निशिकांत दुबे ने कहा है...